दून विश्वविद्यालय में क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस अभियान
प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लें छात्रः प्रो. सुरेखा डंगवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। आजादी के पावन पर्व पर छात्र/छात्राएं प्लास्टिक से मुक्ति हेतु अभियान का संकल्प लें। ताकि प्लास्टिक की अत्यधिक उपयोग से तेजी से छीज से आदर्श पर्यावरणीय परिस्थितियों को बचाया जा सकें।
बुधवार को दून विश्वविद्यालय, क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में सोसाइटी फॉर कम्युनिटीज डेवलपमेंट फाउंडेशन देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर में प्लास्टिक बैंक स्थापित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० सुरेखा डंगवाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय राज्य का एक महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान है इस दृष्टि से हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम इसे एक आदर्श संस्थान के रूप में विकसित करें।
उन्होंने कहा कि आज समाज में पर्यावरणीय संकट एक बड़ी चुनौती है इस समस्या के निदान हेतु वैश्विक स्तर पर सामूहिक प्रयास करने होंगे, परन्तु एक जिम्मेदार नागरिक, एक विद्यार्थी के रूप में हमारा दायित्व है की हम अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखे।
सोसाइटी फॉर कम्युनिटीज डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा प्लास्टिक बैंक विश्वविद्यालय में स्थापित हो रहा है। हम सब विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य इस अभियान से जुड़कर आज़ादी के इस पावन पर्व के अवसर पर विश्वविद्यालय को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने में सहयोग करें और समाज में प्रदूषण मुक्ति हेतु जागरूकता फैलाये जिससे देवभूमि उत्तराखंड सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त हो सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोसाइटी फॉर कम्युनिटीज डेवलपमेंट फाउंडेशन देहरादून के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कहा कि जिस देश का युवा जागरूक होगा वह देश किसी भी समस्या से मुक्ति पाएगा और मुझे ख़ुशी है कि आज विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस अभियान से जुड़े है, जिससे इस अभियान को निश्चित रूप से गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सोसाइटी फॉर कम्युनिटीज डेवलपमेंट फाउंडेशन देहरादून एयरबस के साथ मिलकर देहरादून में 300 प्लास्टिक बैंक स्थापित करने की दिशा में प्रयासरत है, अभी तक 150 से अधिक प्लास्टिक बैंक विभिन्न शिक्षक संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में स्थापित किये जा चुके है तथा हजारो विद्यार्थी एवं युवा इस अभियान से जुड़ चुके है, हमारा लक्ष्य है की अगले 3-4 माह तक हम सभी निर्धारित प्लास्टिक बैंक स्थापित करें।
इस अवसर पर प्रो० आर० पी० मंमगाई, संकायाध्यक्ष, अर्धशास्त्र विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रो० एस० एस० सुथार, संकायाध्यक्ष, पर्यावरण विभाग ने अतिथियों का स्वागत किया प् कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० एच० सी० पुरोहित ने किया, कार्यक्रम में प्रो० रीना सिंह, डॉ० प्राची पाठक, डॉ० हिमानी शर्मा, डॉ० वैशाली, डॉ० प्रियंक कुमार सिंह, डॉ० अंकित नागर, डॉ० अजीत पंवार, प्रशांत मेहता, सचिन पंवार, ताजवर गुसाईं तथा सभी एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस, सांस्कृतिक परिषद्, पर्यावरण विभाग आदि के विधार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।