रसायन विज्ञान में रोजी रोटी की गारंटीः प्रो. सती
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के रसायन विज्ञान में विभागीय परिषद में शैक्षिक प्रतियोगिताएं
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। रसायन विज्ञान में रोजी रोटी की गारंटी निहीत है। इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। विभाग इसके लिए तमाम संस्थाओं से एमओयू कर छात्र/छात्राओं के लिए संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है।
ये कहना है श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एसपी सती का। प्रो. सती शनिवार को की विभागीय परिषद के बैनरतले आयोजित विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करने के मौके पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि रसायन विज्ञान के महत्व पर जोर देखकर कहा की रसायन विज्ञान में रोजी-रोटी की गारंटी है इस विषय की अध्ययन करने पर औषधि निर्माण कृषि सुधार विभिन्न उद्योगों तथा शोध संस्थानों में रोजगार की अपार संभावना हैं।
उन्होंने कहा की विभाग द्वारा देश के प्रमुख शोध संस्थानों तथा उद्योगों से एम ओ यू किए जा रहे हैं। ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा शोधार्थी लाभान्वित हो सकें। रसायन विज्ञान परिषद की संयोजिका डॉक्टर विभा कुमार ने परिषद की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
परिषद द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में रवीना प्रथम राधिका नवानी द्वितीय तथा सुहानी तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में हंसराय प्रथम अमेठी थापा द्वितीय और स्वाति गौतम तृतीय स्थान पर रही।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम,अंजलि द्वितीय तथा विपुल मोहन तृतीय स्थान पर रहे। इस समारोह के दौरान भौतिक विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज यादव प्रोफेसर विमल बहुगुणा प्रोफेसर नीति जोशी प्रोफेसर नवीन शर्मा प्रोफेसर आशीष शर्मा प्रोफेसर दीपा शर्मा प्रोफेसर हितेंद्र सिंह डॉ सीमा बेनीवाल डॉ शालिनी रावत डॉ प्रीति खंडूरी डॉ नेहा भट्ट तथा दीपेंद्र कुमार उपस्थित रहे पारितोषिक समारोह को सफल बनाने में रसायन विज्ञान के शोधार्थी छात्राओं तथा स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही कार्यक्रम का संचालन भी एमएससी की छात्रा द्वारा ही किया गया।