गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चकराता में कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला

तीर्थ चेतना न्यूज
चकरातां। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चकराता में आयोजित एक दिवसीय कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने छात्र/छात्राओं को विभिन्न क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
मंगलवार को आयोजित कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला में मनोवैज्ञानिक राहुल मिश्रा ने मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण और वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत कैरियर से जुड़ी तमाम जानकारी साझा की।
उन्होंने कैरियर चयन से जुड़ी छात्र/छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के साथ ही तमाम जानकारियां भी दी। बताया कि कैरियर चुनने में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए।
कॉलेज की प्रिंसिपल डा. कामला लोहनी ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए चयनि छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही कैरियर चयन से जुड़ी जानकारियां दी। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक, छात्र/छात्राएं और शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।