जीआईसी पटेलनगर और डायट देहरादून में शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राजधानी के राजकीय इंटर कॉलेज, पटेलनगर में शिक्षक चाक डाउन हड़ताल पर रहे। डायट देहरादून में भी राजकीय शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में चॉक डाउन हड़ताल की। राज्य भर के गवर्नमेंट हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों से चाक डाउन हड़ताल की सूचनाएं मिल रही हैं।
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षक शिक्षक के आहवान परराजकीय शिक्षकों का आंदोलन शुरू हो गया। सोमवार को इसकी शुरूआत चाक डाउन हड़ताल से हुई। राजधानी के राजकीय इंटर कॉलेज, पटेलनगर में शिक्षकों ने पूरी तरह से कार्य बहिष्कार किया।
इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा कि राज्य का शिक्षक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का हर स्तर पर विरोध करेगा। राज्य के सभी 13 जिलों से भी शिक्षकों की चाक डाउन हड़ताल के सफल रहने की सूचनाएं मिल रही हैं।
डायट देहरादून में भी राजकीय शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में चॉक डाउन हड़ताल की। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान के नेतृत्व में यहां शिक्षकों ने चॉक डाउन हड़ताल की और भर्ती का हर स्तर पर पुरजोर विरोध की बात कही।