पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला और राजकीय इंटर कॉलेज, लक्ष्मण झूला का औचक निरीक्षण किया।
शुक्रवार को पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल ने पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला और राजकीय इंटर कॉलेज, लक्ष्मण झूला का औचक निरीक्षण किया। पीएम श्री जीपीएस में उन्होंने छात्र/छात्राओं के लिए जुटाई गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसमें स्कूल में तैयार की गई लाइब्रेरी, टीएलएम, खेल सामग्री आदि शामिल थे।
सीईओ बर्त्वाल ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल और शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि पीएम श्री के तहत दिए गए संसाधनों का छात्र हित में उपयोग किया जाए। ताकि पीएम श्री के तौर पर अभिचिन्हित स्कूल की पहचान बन सकें। समुदाय तक पीएमश्री स्कूल की विशेषताओं को पहुंचाया जाए। उन्होंने नए शिक्षा सत्र के लिए स्कूल की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।
इसके बाद सीईओ बर्त्वाल जीआईसी लक्ष्मणझूला पहुंचे। यहां उन्होंने नए शिक्षा सत्र के लिए स्कूल की तैयारियों के साथ ही स्टॉफ की मीटिंग ली। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किए जाएं। उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए टीम वर्क पर जोर दिया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी केएस टोलिया, प्रिंसिपल मदनमोहन उप्रेती, बीआरसी मनोज राणा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा मिशन कोशिश के तहत चल रहे प्रशिक्षण का भी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया।