केंद्रीय विवि के टिहरी परिसर में स्नातक में 200 छात्र/छात्राओं को मिला प्रवेश
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल स्थित एसआरटी परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर प्रथम काउंसलिंग में 200 छात्र-छात्राओं न अपना प्रवेश सुनिश्चित किया। काउंसलिंग अभी जारी हैं।
विश्वविद्यालय मंे प्रथम काउंसलिंग में सीयूटी परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। स्नातक कला वर्ग के प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश के संयोजक प्रोफेसर डी एस कैनतुरा,विज्ञान संकाय के प्रोफेसर पी डी सेमल्टी,वाणिज्य संकाय के संयोजक प्रोफेसर सुबोध कुमार शर्मा तथा विज्ञान स्नातक वर्ग बायो के संयोजक डीके शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम काउंसलिंग में सीयूटी परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है।
अभी तक उड़ीसा, हिमाचल ,पश्चिम बंगाल ,गुजरात, मणिपुर, उत्तर प्रदेश ,जम्मू कश्मीर ,बिहार ,झारखंड ,दिल्ली तथा उत्तराखंड राज्य के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश लिया गया ।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला वर्ग में 52, स्नातक प्रथम सेमेस्टर विज्ञान गणित वर्ग में 50,बायो वर्ग में 56 ,तथा वाणिज्य वर्ग में 39 छात्र-छात्राओं ने अभी तक प्रथम काउंसलिंग में प्रवेश लिया है तथा अपना शुल्क जमा किया है। प्रवेश संयोजकों द्वारा अवगत कराया गया किया प्रवेश जारी हैं और आगे छात्र-छात्राओं को परिसर में सीट खाली रहने पर विश्वविद्यालय के निर्देशों पर बिना सीयूटी पास करें छात्र-छात्राओं को भी प्रवेश दिया जा सकता है।
इसलिए परिसर में प्रवेश चाहने वाले छात्र-छात्राएं कृपया परिसर की सूचनाओं से अधिकतम रहे उनके सूचना पट्टों पर सूचनाओं को पढ़ाते रहें तथा परिसर के पुराने छात्र छात्राओं शिक्षकों और कर्मचारियों से संपर्क बनाए रखें।
परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई द्वारा प्रवेश समिति के संयोजकों एवं सदस्यों को प्रवेश से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सीयूटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम विलंब से आने के कारण गत वर्षाे की अपेक्षा इस वर्ष छात्र-छात्राओं का परिसर में प्रवेश हेतु कम छात्र/छात्राएं पहुंच रहे हैं।
इस अवसर पर कला वर्ग प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर डी एस कैनतुरा,डॉ प्रेम बहादुर, डॉक्टर अमित कुमार शर्मा, डॉक्टर अनिल कुमार मीणा ,विज्ञान संकाय के प्रोफेसर पीडीसेमल्टी ,प्रोफेसर डीके शर्मा ,डॉ दीपक कुमार ,डॉक्टर के पेटवाल, डॉक्टर दिलीप कुमार मीणा ,डॉक्टर सुदीप मिस्त्री ,डॉ रविंद्र सिंह, डॉ रविंद्र कुमार धरवात,डॉ प्रिया राय चौधरी तथा वाणिज्य संकाय के संयोजक प्रोफेसर सुबोध कुमार शमा प्रोफेसर ए बी थपलियाल, प्रोफेसर के वर्मा, प्रोफेसर जीडीएस नेगी ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश दिया।