एचएनबीजीयू के एसआरटी परिसर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी शुरू

एचएनबीजीयू के एसआरटी परिसर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल स्थित एसआरटी परिसर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी शुरू हो गई। शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्र/छात्राओं ने इसको लेकर खूब रूचि दिखाई।

गुरूवार को टिहरी के पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी तथा परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई ने दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जे आर जोशी ने छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित फैकल्टी सदस्यों से अनुरोध किया कि वह अच्छी पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालें।

कहा कि ज्ञान सृजन के लिए सदैव कुछ ना कुछ समय पढ़ाई के लिए आवश्यक निकालंे और क्योंकि विश्व के सर्वाेत्तम विचारों को जानने व समझने का एकमात्र माध्यम पुस्तकों का अध्ययन ही है इसलिए वे नियमित रूप से प्रतिदिन पुस्तकों का अध्ययन करें और पुस्तकों से अपने नवीन ज्ञान का सृजन करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व के सर्वाेत्तम विचारों को जानने का माध्यम ही पुस्तक हैं ।

परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई द्वारा विश्वविद्यालय का धन्यवाद करते हुए अवगत कराया है कि इस वर्ष परिसर बादशाही थौल टिहरी में विश्वविद्यालय की पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग एक करोड़ की पुस्तक तीनों परिसरों केपाठ्य पुस्तक, संदर्भ पुस्तक ,विभिन्न प्रतियोगिकी पुस्तको आदि का कय किया जाना हैा

आयोजक सचिव एवं पुस्तकालयध्यक्ष हंसराज बिष्ट द्वारा अवगत कराया गया कि इस पुस्तक प्रदर्शनी में नीलकमल, साहित्य भवन ,टाटा माकृहिल ,राजहंस पब्लिकेशन ,इंडिका ,ऋषभ, भट्ट ब्रदर ,आदि सहित लगभग 50 पुस्तक प्रकाशक एवं वितरकों ने प्रतिभाग किया और इस पुस्तक प्रदर्शनी से लगभग हजार पुस्तकों का नए पाठ्यक्रम सीबीसीएस एवं सेमेस्टर पद्धति के पुस्तकों का चयनतीनों परिसरों के लिए उनके विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों द्वारा किया गया पाठ्यपुस्तक के अध्ययन से जहां छात्र-छात्राओं एवं पुस्तकों के बीच बढ़ रही दूरी को कम किया जा सकता है। साथ ही छात्रों के अध्ययन की प्रवृत्ति को भी बढ़ाया जा सकता है।

इस पुस्तक प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए कुलपति महोदया, मेरे पुस्तकालय परिवार के समस्त सहयोगी , पूर्व परिसर निदेशक प्रोफेसर डी एस कैनतुरा,प्रोफेसर आरसी रमोला ,प्रोफेसर मनमोहन सिंह नेगी, प्रोफेसर पीडी सेमल्टी ,प्रोफेसर गीताली पडियार, महिपाल सिंह भंडारी , भगत सिंह चौहान ,श्रीनगर पुस्तकालय के उप पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ हरि सिंह चौरस पुस्तकालय के डॉक्टर जय जोशी , पवन बिष्ट नरेंद्र झल्डियाल , चंद्र मोहन ,पौड़ी केंपस डा गिरीश डंगवाल डॉ ज्योति राणा , विभाग,छात्र संघ के सभी पदाधिकारी सहित अन्य सभी सहयोगियों को दिल से बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद उम्मीद करते हैं कि छात्रों की पुस्तकों की नई पद्धति जो समस्याएं बनी थी वह दूर होगी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. हंसराज बिष्ट द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर पुस्तकालय के दो उत्कृष्ट पाठकों , विवेक कुमार तथा छात्रा संगीता को सम्मानित किया गयातथा इस अवसर पर इकोनॉमिक्स विभाग के पौड़ी कैंपस के विवाह का अध्यक्ष विवेक कुमार की पुस्तक इकोनॉमिक्स थ्योरी का भी विमोचन किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *