उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट 19 को

तीर्थ चेतना न्यूज
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल को पूर्वाहन 11 बजे घोषित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी के हस्ताक्षर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम 19 अप्रैल को 11 बजे घोषित किया जाएगा।
इसके अलावा परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 का परिणाम भी 19 अप्रैल को ही घोषित किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।