नरेंद्रनगर ब्लॉक की दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। नरेंद्रनगर ब्लॉक की दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में कैलाशगेट स्थित खेल स्टेडियम में शुरू हो गई। शुभारंभ के मौके पर छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
शनिवार को नरेंद्रनगर ब्लॉक की दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता डीईओ माध्यमिक बीपी सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न संकुलों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्र खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की। खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यहां जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग का होता है।
शुभारंभ के मौके पर विभिन्न संकुलों की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से लोगों का मन मोहा। खेल प्रतिस्पर्द्धाओं में विभिन्न संकुलों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्र/छात्राएं खूब दमखम दिखा रही है। समाचर लिखे जाने तक विभिन्न वर्गों की दौड़ की प्रतियोगिताएं जारी थी।
जूनियर बालिका की 400 मीटर की दौड़ में लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल की मीनाक्षी ने प्रथम, यूपीएस रणाकोट की वर्षा ने द्वितीय और यूपीएस लवा की अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त कया। प्राथमिक बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में जीपीएस महर गांव के आशीष ने प्रथम, जीपीएस शीशमझाड़ी के सुशील ने द्वितीय और जीपीएस भटटगांव के पियूष चमोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में मॉडल स्कूल ढालवाला की खुशबू ने प्रथम, जीपीएस कोल की लक्ष्मी ने द्वितीय और वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन विशम्बरी भटट ने किया। इस मौके पर ब्लॉक के खेल समन्वयक प्रकाश चंद्र डियूडी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश गुसाईं, मंत्री राकेश उनियाल, जूनियर के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन पठौई, जगमोहन रावत, जितेंद्र कंडारी, दीपक गोस्वामी, मकान असवाल, मनमोहन रांगड़, जितेंद्र रावत, विशम्बर भटट, अनुपमा बडोली, विनोद नौटियाल, शकुंतला चौहान, मधु नेगी, रंजू बिष्ट, गीता लिंगवाल, उषा डंगवाल, अंजना बिजल्वाण, विनोद बिजल्वाण, पंकज कोटियाल, नंदन बहुगुणा, ममता कोटियाल आदि मौजूद रहेे।