नरेंद्रनगर के बीईओ ओपी वर्मा को शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई
![नरेंद्रनगर के बीईओ ओपी वर्मा को शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई नरेंद्रनगर के बीईओ ओपी वर्मा को शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/09/verma.jpg)
31 अगस्त को राजकीय सेवा से निवृत्त हुए
तीर्थ चेतना न्यूज
ढालवाला। नरेंद्रनगर के खंड शिक्षाधिकारी रहे ओपी वर्मा को ब्लॉक के शिक्षकों ने भावभीनी विदाई दी और उनके कार्यों को याद किया गया।
शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा 31 अगस्त को नरेंद्रनगर के खंड शिक्षाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। शनिवार को ब्लॉक के प्राथमिक और जूनियर के शिक्षकों ने उन्हें संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर शिक्षकों ने उनके कायों को याद किया। कहा कि वर्मा हमेशा शिक्षकों को बेहतरी के लिए प्रेरित करते थे। शिक्षक उन्हें अपने हितैषी अधिकारी के रूप में याद रखेंगे। शिक्षकों ने उन्हें सेवानिवृत्त जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर ओपी वर्मा ने नरेंद्रनगर ब्लॉक में की गई अपनी सेवा को याद किया। कहा कि शिक्षकों का उन्हें हमेशा सकारात्मक सहयोग मिला। डीईओ माध्यमिक वीपी सिंह ने शिक्षाधिकारी वर्मा के कार्यों की सराहना की और उन्हें सेवानिवृत्त जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर ब्लॉक इकाई ने शैलेष मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका कंचन उनियाल का भी सम्मान किया।
इस मौके पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश गुसाईं, मंत्री राकेश उनियाल, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विपिन पठोई, मंत्री विजेंद्र रावत, संरक्षण जगमोहन सिंह रावत, पुनीता झल्डियाल, खुशहाल सिंह रावत, भरत चौहान, ओमप्रकाश असवाल, उत्तम असवाल, पंकज कोठियाल, ममान सिंह असवाल, शंकर शर्मा, जितेंद्र कंडारी, सुरेश बिजल्वाण, कुसुम उनियाल, सरला रावत, कुसुम जोशी, मीना चौहान, सीमा गुसाईं, मीनाक्षी जोशी, रानी, सरिता सोमवंशी, गोदांबरी असवाल, उमा डयूंडी, अशोक भटअ, राम गोपाल नौटियाल, मुकुल काला, विक्रम पंवार, अंजना बिजल्वाण, अनीता, मनीषा बिजल्वाण, उदय पैन्यूली, देवेंद्र नेगी, कलावती कोहली, मुन्नी पुंडीर जय प्रकाश पांडे, यशवंत, जितेंद्र रावत, दिनेश रावत, अशोक कृषाली, यशपाल चौहान, मोहन अंजवाल आदि मौजूद थे।