मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में छाए ऋषिकेश के जितेंद्र बिष्ट

तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक बार फिर ऋषिकेश के जितेंद्र बिष्ट उर्फ पिंटू गुरू जी छाए गए। 55 प्लस कैटेगरी का फाइनल उन्होंने अपने नाम किया।
उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चौंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार के स्पोर्ट्स कंपलेक्स भल्ला कॉलेज में किया गया 21 फरवरी से 23 फरवरी तक चली चैंपियनशिप में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
टूर्नामेंट में सभी वर्ग के फाइनल 23 तारीख को खेले गए 55 प्लस की कैटेगरी में ऋषिकेश के जितेंद्र बिष्ट का दबदबा रहा जितेंद्र बिष्ट ने सिंगल्स के फाइनल में दिनेश कंडवाल को 21 -12, 21 -15 से हराया।
डबल्स में जितेंद्र बिष्ट और दिनेश कंडवाल की जोड़ी ने फाइनल में राजेश मित्तल और विजय चंदेल की जोड़ी को 21- 10 ,21 -16 से मात दी