गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बड़कोट में युवा संसद का आयोजन
तीर्थ चेतना न्यूज
बड़कोट। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बड़कोट में युवा संसद का आयोजन किया गया । इसके माध्यम से छात्र/छात्राओं को देश की सबसे ब़ड़ी पंचायत के बारे में जानकारी दी गई।
शुक्रवार को कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के बैनर तले आयोजिज युवा संसद का शुभारंभ प्रिंसिपल डा. विनोद कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को युवा संसद में प्रतिभा हेतु उत्साहित किया।राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ० अविनाश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा नियम परिनियम के विषय में जानकारी दिया।
उसके बाद लोक सदन के प्रोटेम अध्यक्ष को प्राचार्य ने शपथ दिलाया । ततपश्चात लोक सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ । श्री राजपाल चौहान, अध्यक्ष के रूप में चुने गए ।लोकसदन के अध्यक्ष ने सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया।
संपन्न बहुगुणा प्रधानमंत्री ,सुश्री कामना रावत गृह मंत्री, सुश्री रितिका रावत रक्षा मंत्री, सूर्यपाल भंडारी शिक्षा मंत्री,श्री जयदीप चौहान विदेश मंत्री ने सत्ता पक्ष की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विपक्ष की ओर से दीपक कुमार नेता प्रतिपक्ष तथा सुश्री शीतल ,सुश्री मेघा अरुण कुमार अरुण कांत ने सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।सचिवालय के लिए सुश्री आयशा महासचिव, सुश्री मिलन सुश्री गरिमा ने सचिव की भूमिका निभाई।
सुश्री तनीषा ,सुश्री ऋतिका और अंजली उनियाल ने मीडिया की ओर से भूमिका निभाई। प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान विपक्ष की ओर से फसल की एमएसपी, किसानों की आत्महत्या, नोटबंदी, वंचित वर्गों के लिए उच्च शिक्षा हेतु सहायता, नई शिक्षा नीति की समस्याएं ,संयुक्त राष्ट्र में भारत को स्थाई सदस्यता, हिंसा ,महिला सुरक्षा ,पुलवामा आतंकी घटना, महाविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों,रोजगार,उपनल कर्मचारियों के विनियमितिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषय उठाए गए।
भोजनावकाश के बाद महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाया गया जिस पर विपक्ष सत्ता पक्ष के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ ।तत्पश्चात विपक्ष ने सत्ता पक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जो दो मतों के अंतर से गिर गई ।उसके बाद अध्यक्ष ने संसद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया ।इस कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।