थत्यूड़ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण

तीर्थ चेतना न्यूज
थत्यूड़। थत्यूड़ ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसमें बच्चों को समग्र और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ देखभाल और पोषण पर खास फोकस किया जाना है।
बुधवार को ब्लॉक सभागार में बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. रोशनी सती ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होेने पोषण भी पढाई भी प्रशिक्षण के उददेश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पोषण के साथ-साथ बच्चों को व्यवहारिक रूप से स्कूल जाने के लिए तैयार करना है।
मंजू रावत ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण से जुड़े तमाम तथ्यों से अवगत कराया गया। साथ ही प्रशिक्षण पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर शीला सेमवाल, सोनी जुयाल, श्रीमती प्रभा पंवार, अरविंद नौटियाल, ओंकार मिश्रा आदि मौजूद रहे।