गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि की नमामि गंगे समिति ने राइजिंग इरा एकेडमी में आयोजित की पोस्टर प्रतियोगिता

तीर्थ चेतना न्यूज
अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि के नमामि गंगा समिति के बैनर तले राइजिंग इअ्रा एकेडमी, जवाहरनगर, अगस्त्यमुनि में स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
राज्य स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे देहरादून, उत्तराखंड के तत्वावधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के द्वारा प्राचार्य प्रो. के. सी. दुतपुड़ी के कुशल मार्गदर्शन में नमामि गंगे समिति द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा चित्र और रंगों से निर्मल एवं अविरल गंगा का महत्व उजागर किया गया।
इस अवसर पर नमामि गंगे समिति की नोडल अधिकारी डॉ. ममता भट्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को गंगा सहित सभी जलस्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि जल की स्वच्छता से मनुष्य जीवन ही नहीं जलीय जीवों का संरक्षण भी संभव है। इससे जलीय जैवविविधता सुरक्षित रहती है। विद्यार्थी घर, विद्यालय सभी स्थानों पर कचरे को कूड़ेदान में ही फेंके एवं स्वेच्छा से साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित करें। नमामि गंगे समिति सदस्य डॉ. ममता थपलियाल ने सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा विद्यार्थियों को संबोधित किया कि चित्रों में उकेरी गई भावनाएं दैनिक जीवन में अपनाई जाने पर ही कार्यक्रम की सफलता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहन सिंह बिष्ट एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य श्री बिष्ट ने अपने वक्तव्य में कहा कि नमामि गंगे भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी परियोजना है। गंगा सहित समस्त परिवेश को स्वच्छ रखने से स्वच्छ जल की आपूर्ति एवं पर्यावरण संरक्षण संभव है, जिसकी शुरुआत विद्यार्थी स्वयं की स्वच्छता और अपने घर-परिवेश की स्वच्छता से करें।
अंत में पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अंशिका राणा, द्वितीय स्थान आयशा दुमागा, तृतीय स्थान श्रेया नेगी तथा सांत्वना पुरस्कार अंशिका भंडारी ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विद्यालय के शिक्षक श्री अमित एवं श्री नरेंद्र कुनियाल ने निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।