डा. आनंद भारद्वाज को संस्कृत शिक्षा निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। स्कूली शिक्षा में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डा. आनंद भारद्वाज को संस्कृत शिक्षा निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व स्कूली शिक्षा विभाग के अपर निदेशक एसपी खाली संस्कृत शिक्षा के निदेशक का काम भी देख रहे थे। उनके सेवानिवृत्ति के बाद से पद पर समकक्ष अधिकारी की तैनाती नहीं हुई थी।
मंगलवार को शासन ने शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डा. आनंद भारद्वाज को संस्कृत शिक्षा निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है। डा. भारद्वाज इस जिम्मेदारी को अपने मूल पद के दायित्वों के साथ निभाएंगे।