देवप्रयाग में सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। तहसील के पलेठी डोबलियालो क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो शिक्षकों की मौत हो गई। जबकि एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल है।
हादसा मंगलवार को हुआ। बताया जा रहा है कि हिंडोलाखाल से प्रशिक्षण लेकर श्रीनगर लौट रहे शिक्षकों की कार पलेठी के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में शिक्षक अर्जुन सिंह रावत और शिक्षिका अनिता नेगी की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों राजकीय इंटर कॉलेज, पलेठी डोबलियालो में तैनात थे। जबकि शिक्षिका अनिता ममगाईं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शिक्षिकों को बेस हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक फैल गया। बड़ी संख्या में शिक्षक मौके पर पहुंच गए।