978 एलटी शिक्षकों के तबादले
अनिवार्य समेत विभिन्न श्रेणियों के तहत हुए तबादले
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। राज्य के दोनों मंडलों में करीब 978 एलटी शिक्षकों के तबादले किए गए। इसमें अनिवार्य समेत विभिन्न श्रेणियों के के तहत किए गए तबादले शामिल हैं। स्थानांतरित किए गए शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर रिलीव/ ज्वाइन करना होगा।
उल्लेखनीय है कि राजकीय शिक्षक संघ की मांग पर शासन ने इस बार शिक्षकों के तबादले काउंसिलिंग के आधार पर किए। गढ़वाल मंडल के एलटी शिक्षकों के तबादले के लिए 18 जुलाई से 22 जुलाई तक पौड़ी में काउंसिलिंग आयोजित की गई। जबकि कुमायूं मंडल में 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच काउंसिलिंग चली।
तबादला हेतु आयोजित काउंसिलिंग का 30 जुलाई को परिणाम घोषित किया गया। इसमें गढ़वाल मंडल में 556 और कुमायूं मंडल में करीब 442 एलटी शिक्षक/शिक्षिकाओं के तबादले किए गए। स्थानांतरित सभी शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर रिलीव और ज्वाइन करना होगा।
गढ़वाल मंडल के सात जिलों सुगम-दुर्गम, दुर्गम-सुगम के अनिवार्य स्थानांतरण के आला विभिन्न श्रेणियों में तबादला हेतु 6000 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इस तरह से अनिवार्य और विभिनन श्रेणियों में 521 शिक्षक मनमुताबिक तबादला पाने में सफल रहे।
सबसे अधिक तबादले पौड़ी जिले में हुए। पौड़ी 150 एलटी शिक्षकों के तबादले हुए। इसमें 97 जिले के भीतर ही हुए और 53 अन्य जिलों के लिए। चमोली जिले में 146 एलटी शिक्षकों के तबादले हुए। इसमें 88 को जिले के भीतर और 58 को अन्य जिलों के स्कूलों में भेजा गया।
टिहरी जिले में कुल 92 शिक्षकों के तबादले हुए। इसमें 50 जिले के भीतर और 42 अन्य जिलों के लिए। रूद्रप्रयोग में 59 तबादले हुए इसमें 40 जिले के भीतर और 19 अन्य जिलों के लिए। उत्तरकाशी में 45 तबादले हुए। जिसमें 34 जिले के भीतर और 11 जिले के बाहरं देहरादून जिले में कुल 24 तबादले हुए जिसमें 15 जिले में और नौ जिले से बाहर। हरिद्वार में कुल पांच शिक्षकों के तबादले हुए।
एलटी शिक्षकों के त्रुटिहीन तबादले के लिए मंडलीय अपर निदेशक एसबी जोशी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने करीब 10 दिन तक जुटी रही। शिक्षकों की मदद के लिए मंडल मुख्यालय में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी पूरे पांच दिन जमें रहे।