20 छात्र/छात्राओं को उद्यम/ स्टार्ट-अप हेतु 75 हजार
उच्च शिक्षा में संचालित देवभूमि उद्यमिता विकास योजना
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत डिग्री/पीजी कॉलेजों में संचालित देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत चयनित 20 छात्र/छात्राओं को उद्यम/ स्टार्ट-अप हेतु 75 हजार का सीड फंड दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि देवभूमि उद्यमिता योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से सरकार युवाओं को उद्यमशील बनाना चाहती है। राज्य के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों के माध्यम से इस योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है।
पिछले एक वर्ष से इसके लिए चल रही कवयाद के बाद विभिन्न कॉलेजों से 20 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है। इन छात्र/छात्राओं को उद्यम/ स्टार्ट-अप हेतु 75 हजार का सीड फंड उपलब्ध कराया गया है।
इसमें गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की छात्रा साहिबा मंसूरी भी शामिल है। साहिबा को उनके स्टार्ट-अप आइडिया वेस्ट मटेरियल से डेकोरेटिव आइटम बनाने हेतु 75 हजार का सीड फंड मुहैया कराया गया है।
कॉलेज के उद्यमिता विकास योजना के नोडल डा. हरीश बहुगुणा ने इस पर खुशी व्यक्त की। कहा कि साहिबा के नवाचारी सोच और सकारात्मकता के चलते ये उपलब्धि हासिल की। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. वीएन खाली ने भी छात्रा की सराहना की।