उच्च शिक्षा विभागः 14 डिग्री प्रिंसिपल को मिला प्रमोशन
डेढ़ दर्जन वरिष्ठ प्रोफेसर बनेंगे डिग्री प्रिंसिपल
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शासन ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के 14 प्रिंसिपल को पीजी प्रिंसिपल के पद पर प्रमोट किया है। इसके साथ ही अब डेढ़ दर्जन वरिष्ठ प्रोफेसर को जल्द डिग्री प्रिंसिपल के पद पर प्रमोशन मिलेगा।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के रिक्त प्रिंसिपल पदों पर लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार था। सोमवार को शासन ने 14 डिग्री प्रिंसिपल को पीजी प्रिंसिपल के पद पर प्रमोट कर दिया। प्रमोशन पाए प्रिंसिपल को जल्द नए तैनाती वाले कॉलेज में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर के प्रिंसिपल प्रो. राजेश कुमार उभार को पीजी कॉलेज रूद्रपुर, प्रो. ममता को पीजी कॉलेज कपकोट, गुप्तकाशी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. पीएस जगवाण को पीजी कॉलेज नारायणनगर, डिग्री कॉलेज जखोली की प्रिंसिपल प्रो. माधुरी को पीजी कॉलेज नागनाथ पोखरी, डिग्री कॉलेज बनबसा की प्रिंसिपल प्रो. आभा शर्मा को गर्ल्स पीजी कॉलेज हल्द्वानी, डिग्री कॉलेज सल्ट के प्रिंसिपल प्रो. विश्वमोहन पांडे को पीजी कॉलेज बेरीनाग, प्रो. सीमा श्रीवास्तव को पीजी कॉेलेज हल्दूचौड़, प्रो. सुमिता श्रीवास्तव को पीजी कॉलेज काशीपुर, डा. गिरजा शंकर यादव को पीजी कॉलेज मनीला, प्रो. चंद्रराम को पीजी कॉलेज खटीमा का प्रिंसिपल पद पर प्रमोट किया गया है।
इसके साथ ही अब रिक्त हुए डिग्री प्रिंसिपल के 18 पदों को जल्द सीनियर प्रोफेसर को प्रमोट किया जाएगा।