… और शिक्षा विभाग में हाथों-हाथ हुए प्रमोशन

50 बने प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ प्रशासनित अधिकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। स्कूली शिक्षा विभाग में लिपिकीय वर्ग के प्रमोशन हाथों-हाथ हो रहे हैं। 50 प्रशासनिक अधिकारी आज वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बन गए। नए साल में लिपिकीय वर्ग के प्रमोशन की शुरूआत हो गई।
स्कूली शिक्षा विभाग में शिक्षकों को छोड़कर अन्य कार्मिकों के प्रमोशन आसानी से हो रहे हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तारीफ होनी चाहिए। लिपिकीय वर्ग के प्रमोशन में न तो सीआर के लिए जिलों को धै लगानी पड़ रही है और नहीं वरिष्ठता का कोई पेंच फंस रहा है।
बहुत कम समय में प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो रही है। रिक्तियों में भी लुक्का-छिप्पी का खेल नहीं हो रहा है। बहरहाल, सोमवार को शिक्षा विभाग में 50 प्रशासनिक अधिकारी प्रमोशन पाकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बन गए। प्रमोशन पाए कार्मिकों को 15 दिन के भीतर नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने बताया कि 50 प्रशासनिक अधिकारियों को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोट किया गया है। विभिन्न वजहों से शिक्षकों के प्रमोशन में इतना विलंब हो चुका है कि अब अधिसंख्य शिक्षकों में प्रमोशन की चाहत भी तेजी से समाप्त हो रही है।