शिक्षा विभाग के 16 अधिकारियों को नए दायित्व

सयाना डीईओ बेसिक अल्मोड़ा और उमा पंवार डीईओ माध्यमिक टिहरी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। स्कूली शिक्षा विभाग के 16 अधिकारियों को मौजूदा दायित्व से हटाकर नए दायित्व सौंपे गए हैं। इसमें अत्रेश सयाना को डीईओ बेसिक, अल्मोड़ा और उमा पंवार को डीईओ माध्यमिक टिहरी के पद पर भेजा गया है।
आपके प्रिय न्यूज www.tirthchetna.com पोर्टल ने दो दिन पूर्व ही इसके संकेत दे दिए थे कि शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल होने वाला है। उसका प्रथम चरण आज हो गया है। शासन ने जिला स्तर के शिक्षाधिकारियों के दायित्वों में व्यापक फेरबदल किया है। इस फेरबदल की जद में फिलहाल 16 अधिकारी आए हैं।
इसमें अत्रेश सयाना को डीईओ बेसिक पिथौरागढ़, उमा पंवार को डीईओ माध्यमिक टिहरी, राजवीर सिंह सविता डीईओ माध्यमिक हरिद्वार,नागेंद्र बर्त्वाल डीईओ बेसिक नैनीताल, दलेल सिंह डीईओ बेसिक बागेश्वर, हरक राम कोहली प्राचार्य डायट डीडीहाट, पिथौरागढ़, कमला बड़वाल उपनिदेक प्रारंभिक शिक्षा, राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल प्राचार्य डायट टिहरी, डा. अशोक गुसाईं को डीईओ बेसिक चंपावत के पद पर भेजा गया है।
हेमलता भटट डीईओ माध्यमिक अल्मोड़ा के साथ-साथ सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगी। राय सिंह रावत, उपनिदेशक, एससीईआरटी, धर्म सिंह डीईओ बेसिक चमोली, आशुतोष भंडारी डीईओ बेसिक, हरिद्वार, प्रदीप कुमार डीईओ माध्यमिक देहरादून के साथ-साथ सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। रमेश चंद्र पुरोहित डीईओ माध्यमित चंपवान के साथ सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार देंखेंगे। शिव प्रसाद सेमवाल को डीईओ बेसिक, पिथौरागढ़ बनाया गया है।