सोमवार से शिक्षा निदेशालय पर जूनियर शिक्षकों का धरना एवं प्रदर्शन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। अपर सचिव के साथ वार्ता विफल होने/ मांगों पर लिखित आश्वासन न मिलने के बाद उत्तराखंड जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का निदेशालय पर प्रस्तावित तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन यथावत रहेगा। शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर पांच जून से धरना एवं प्रदर्शन करेंगे।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ काफी समय से शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को सक्षम स्तर पर रखता रहा है। इसी क्रम में अपर सचिव विद्यालय शिक्षा. मेजर योगेंद्र यादव ने संगठन को वार्ता के लिए बुलाया था। वार्ता में विभिन्न मांगों पर अपर सचिव ने आश्वासन भी दिया। मगर, संघ शासनादेश जारी करने की बात पर अड़ा रहा।
शासनादेश जारी न होने तक संघ ने पूर्व में प्रस्तावित निदेशालय पर पांच जून से धरना एवं प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया। संघ के इस ऐलान के बाद विभिन्न जिलों से संघ से जूड़े शिक्षकों ने देहरादून की ओर मूव करना शुरू कर दिया है।
संघ ने अपील की है कि सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष जिला मंत्री जिला कोषाध्यक्ष जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला संयुक्त मंत्री प्रदेश कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य एवं जनपद / ब्लाक कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य अधिक से अधिक संख्या में जूनियर शिक्षकों को इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अपनी ओर से भी प्रयास करें जिससे कि जूनियर संगठन की एकता और अखंडता मजबूत बने और जूनियर शिक्षकों की समस्याओं को त्वरित कार्रवाई करने में सरकार और शासन को झुकना पड़े।
पौड़ी के जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत,जिला महामंती मुकेश काला ,वरिष्ठ संयुक्त मंत्री विपिन रांगण जिला कोषाध्यक्ष पवन देवलियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, हेमन्त गैरोला, देवेन्द्र नेगी,विक्रम सिंह रावत आदि मौजूद थे।