सीआरपी के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों को मिले वरियता
नरेंद्रनगर। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर इकाई ने सरकार से सीआरपी के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों को वरियता देने की मांग की है। कहा कि इस पद का मूल कार्य बुनियादी शिक्षा से है और पूर्व में भी प्राथमिक शिक्षक इसे बखूबी निभाते रहे हैं।
राजकीय शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर इकाई के अध्यक्ष महेश गुसाईं , मंत्री राकेश उनियाल और कोषाध्यक्ष पूर्णानंद बहुगुणाने सरकार से मांग की कि सीआरपी के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों को वरियता दी जाए। कहा कि पूर्व में भी इस पद पर प्राथमिक के शिक्षक बेहतर सेवाएं देते रहे हैं।
इस पद का मूल कार्य भी पूरी तरह से बुनियादी शिक्षा से संबंधित है। ऐसे में इस पद के लिए प्राथमिक शिक्षकों को ही प्राथमिकता के आधार पर मौके दिया जाना चाहिए।
कहा कि अब इस हेतु जो प्रक्रिया गतिमान है उसमें प्राथमिक के शिक्षकों को अलग रखा जा रहा है। कहा कि इसको लेकर प्राथमिक शिक्षकों में नाराजगी है।