स्कूल से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा रविनाथ रमन के हवाले
झरना कमठान स्कूली शिक्षा की नई डीजी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शासन ने बड़ी संख्या में आलाधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। इसमें स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा विभाग तक शामिल है।
स्कूली शिक्षा के सचिव रविनाथ रमन को अब उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। स्कूली शिक्षा के डीजी बंशीधर तिवारी को बदल दिया गया है। अब झरना कमठान स्कूली शिक्षा की नई डीजी होंगी।
इसके अलावा शासन ने छह जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए हैं। सविन बंसल को देहरादून, कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार, आलोक कुमार को अल्मोड़ा, संदीप तिवारी को चमोली, आशीष भटराई को बागेश्वर और विनोद गिरी को पिथौरागढ़ को जिलाधिकारी बनाया गया है।
शासन के उच्च स्तर पर आसीन अधिकारियों के कुछ विभागों को हटाया तो कुछ को नए विभाग सौंपे गए हैं।