शिक्षा विभाग के वृजमोहन सिंह रावत और वीरेंद्र सिंह रावत एम्प्लाय ऑफ द मंथ
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वृजमोहन सिंह रावत और वीरेंद्र सिंह रावत को एम्प्लाय ऑफ द मंथ चुना गया है।
स्कूली शिक्षा निदेशालय में कार्यों के समयबद्ध निस्तारण हेतु कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से एम्प्लाय ऑफ द मंथ चुनने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बृजमोहन सिंह रावत को अप्रैल और वीरेंद्र सिंह रावत को मई माह का एम्प्लाय ऑफ द मंथ चुना गया।
दोनों कार्मिकों शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने सम्मानित किया। इस मौके बिष्ट ने कहा कि एम्प्लाय ऑफ द मंथ के चयन हेतु कार्मिक के माह की उपस्थिति, आवंटिक कार्य का समयबद्ध निस्तारण, पत्रावलियों का रखरखाव, स्वच्छता, कार्यकुशलता, शासनदेशों/ नियमों की जानकारी, नोटशीट/ पत्रावली में उसका उल्लेख, नोटशीट एवं पत्र आलेख में शुद्धता को मानक बनाया गया है। निदेशक बिष्ट ने कहा कि इससे और कार्मिक भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।