महानिदेशक के आदेशों को भी लटका रहे हैं खंड शिक्षाधिकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। शिक्षा विभाग में कुछ खंड शिक्षाधिकारी महानिदेशक के आदेशों को भी लटका रहे हैं। उन ब्लॉकों में ऐसी स्थितियों देखी जा रही हैं जहां डिप्टी बीईओ की तैनाती नहीं है।
प्राथमिक शिक्षा विभाग में ब्लॉक स्तर पर शिक्षक/शिक्षिकाओं को तमाम प्रशासनिक अव्यवस्थाओं से रूबरू होना पड़ रहा है। कहने को ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक शिक्षा का बॉस डिप्टी ईओ होते हैं। मगर, अधिकांश ब्लॉकों में बीईओ ही इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं।
कुछ खंड शिक्षाधिकारियों पर शिक्षकों को बेवजह परेशान करने के आरोप हैं। पिछले दिनों जिले के एक डिप्टी ईओ कार्यालय के बाबू पर एक्शन भी हुआ। शिक्षिकाओं के सीसीएल स्वीकृति में बेवजह अड़ेंगे लगाने के मामले भी सामने आते रहे हैं।
अब तो हद ये हो गई कि कुछ खंड शिक्षा अधिकारी महानिदेशक के आदेशों को भी कई-कई दिन लटका रहे हैं। महानिदेशक के स्तर से हुई आदेश पर जिला शिक्षाधिकारी तत्काल एक्शन ले रहे हैं। मगर, बीईओ आदेश को दबाए बैठे हैं। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।