गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पौखाल में ईट राइट इंडिया मूवमेंट पर कार्यशाला

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पौखाल में ईट राइट इंडिया मूवमेंट पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने मोटे अनाज की जोरदार वकालत की।
मंगलवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पौखाल में ईट राइट इंडिया मूवमेंट पर जिला स्तरीय कार्यशाला का प्रिंसिपल डा. एएन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जपलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने ईट राइट इंडिया मूवमेंट के महत्व पर प्रकाश डाला और भारत में खाद्य जनित बीमारियों जैसे अल्पपोषण और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, मोटापा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय से संबंधी गैर- संचारी रोग आदि से बचाव हेतु सुरक्षित खाद्य पदार्थ और स्वस्थ आहार किस प्रकार महत्वपूर्ण है, के संबंध में जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए समन्वयक देवेंद्र तंवर द्वारा इंडिया मूवमेंट पर व्याख्यान देते हुए बताया कि यह एक अखिल भारतीय चक्र आंदोलन है जिसका उद्देश्य सुरक्षित और पौष्टिक भोजन खाने के बारे में उपभोक्ता जागरूकता पैदा करना है। ईट राइट इंडिया, ईट हेल्दी, ईट सेफ और ईट सस्टेनेबल के तीन व्यापक स्तंभों पर बनाया गया है।
कार्यशाला रिसोर्स पर्सन श्री दीपक कपूर एवं डॉक्टर गुनसोला जी द्वारा ईट राइट इंडिया मूवमेंट के महत्व और उद्देश्य के बारे मे जानकारी दी गई। इससे पूर्व कॉलेज के एनएसएस स्वयं सेवियों द्वारा सरस्वती वंदना की गई । राजकीय इन्टर कॉलेज पौखाल के एनएसएस वालंटियर द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यशाला का संचालन महाविद्यालय की एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह द्वारा किया गया।
कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ ए एन सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयसेवियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉ० सन्दीप कुमार पूर्व कार्यक्रम अधिकारी, राजेश कुमार पनियाला, चतर सिंह लिगवाल, जयवीर सिंह नेगी एवं अन्य को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्राचार्य महोदय ने सभी विजेताओं की सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम में एन.एस.एस. के जिला समन्वयक डी.एस. तनवर जी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के चिकित्साधिकारी डॉ. गुनसोला जी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी.आर.भद्री, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के.एल.गुप्ता, कर्मचारीगण मनोज सिंह राणा, श्री अनिल सिंह, राजपाल सिंह, रोशन लाल, गंभीर, विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालय से आये एन.एस.एस.के स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।