डी. डब्लू.टी. कॉलेज में बेसिक गाइड कैप्टन शिविर का समापन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। डी. डब्लू.टी. कॉलेज में सात दिवसीय बेसिक गाइड कैप्टन शिविर संपन्न हो गया। शिविर का उददेश्य नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।
18 नवंबर को प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्रीमती अंजली चंदोला, संयुक्त सचिव कल्पना धामी, राजरानी और कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. आरती दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर शिविर के उददेश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। बताया गया कि किस प्रकार से शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों ने नेतृत्व क्षमता अनुशासन और जिम्मेदारी निभाने के गुना का विकास किया जाना है।
सात दिवसीय शिविर में गाइडिंग की मूलभूत जानकारियां और तकनीकी कौशल प्राप्त हुए। प्रशिक्षण शिविर को सफल आयोजित करने में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डॉ. सुहासिनी श्रीवास्तव ( प्रभारी रैंजर्स यूनिट)डॉ रितु डंगवाल( सह प्रभारी) डॉक्टर शोभा ( सह प्रभारी), महाविद्यालय के कर्मचारी व बी. एड.के प्रथम सेमेस्टर की सभी छात्राओं का सहयोग प्राप्त हुआ ।