द्वारीखाल ब्लॉक के ठंठोली संकुल की क्रीड़ा प्रतियोगिताःअंशिका ने जीती फर्राटा दौड़
तीर्थ चेतना न्यूज
सिलोगी। द्वारीखाल ब्लॉक के ठंठोली संकुल की क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन हुई बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में जीपीएस रैंस की अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को जीआईसी सिलोगी के खेल मैदान में शुरू हुई प्रतियोगिता को प्रिंसिपल विनोद रावत और ग्राम प्रधान सरला देवी ने किया। इस मौके पर प्रिंसिपल विनोद रावत ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के नन्हें प्रतिभागियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि खेल में हिस्सा लेना बड़ी बात है।
पहले दिन हुई बालिका वर्ग की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में जीपीएस रैंस की अंशिका ने प्रथम, जीपीएस सिलोगी की अंकिता ने द्वितीय और अविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में जीपीएस सिलोगी की अंकिता ने प्रथम, जीपीएस रैंस की अंशिका ने द्वितीय और अविका ने तृतीय स्थान प्रापत किया।
प्राथमिक वर्ग के हिन्दी सुलेख में जीपीएस सिलोगी की नीतू ने प्रथम और अवनि रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर में गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल मित्रग्राम के तेज प्रकाश ने प्रथम और चांदनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग के अंग्रेजी सुलेख में गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल मित्रग्राम की चांदनी ने प्रथम और सुमन रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग की लंबी कूद बालिका वर्ग में जीपीएस रैंस की अंशिका ने प्रथम, सौड़ की प्रिया ने द्वितीय और खैडडी की प्रतीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग के मानचित्र निर्माण में जीपीएस सिलोगी की अंकिता ने प्रथम, जीपीएस बन्नी के आर्यन ने द्वितीय और सिलोगी की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल मित्रग्राम के तेज प्रकाश ने प्रथम और जिज्ञासा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर सीआरसी प्रमोद घनसाला, अनराग ध्यानी, अरविंद सेमवाल, मगनानंद पंत, रघुवीर कठैत, विक्रम नेगी, भास्कर बड़थ्वाल, राजेश माथुर, श्रीमती कुंती सिंह, बालेश्वर प्रसाद,आशुतोष असवाल आदि मौजूद रहे।