द्वारीखाल ब्लॉक की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
अंकुश और सोनाक्षी ने जीती फर्राटा दौड़
तीर्थ चेतना न्यूज
डाडामंडी। द्वारीखाल ब्लॉक के प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता डाडामंडी में शुरू हो गई। पहले दिन हुई जूनियर की 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में अंकुश और सोनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गुरूवार को ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न संकुलों का प्रतिनिधित्व कर रहे छा़त्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की। कहा कि खेल हमें जीत-हार से अधिक अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी ने दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्र/छात्राओं को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने और जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करने हेतु शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता संयोजक मानवी कोटनाला ने अतिथियों और नन्हें प्रतिभागियों का स्वागत किया। इससे पूर्व स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पहले दिन हुई जूनियर वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में राजकीय जूनियर हाई स्कूल खरीक के अंकुश और बालिका वर्ग में सरस्ववती शिशु विद्या मंदिर डाडामंडी की सोनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर ब्लाक खेल प्रभारी प्रमोद घनसाला, सह प्रभारी रघुवीर कठैत, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भीम सिंह, मंत्री मनीष राणा , जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपक बर्त्वाल, बिक्रम नेगी, अनुराग ध्यानी, अरविंद सेमवाल, उर्मिला बिष्ट, पद्मा काला, हेमलता, मंजू जैकब, रजनीश कुमार, पंकज कुमार, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।