दून विश्वविद्यालय में होगा खाडू लापता

दून विश्वविद्यालय में होगा खाडू लापता
Spread the love

पांच दिवसीय नाटय समारोह की तैयारियां पूरी

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। विश्व रंगमंच दिवस पर दून विश्वविद्यालय अभिनव प्रयोग करने जा रहा है। इसके तहत विभिन्न नाटय संस्थाओं को एक मंच पर लाकर पांच दिवसीय नाटय समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

दून विश्वविद्यालय के रंगमंच एवं प्रदर्शनकारी विभाग और कला मंच नाट्य संस्था देहरादून द्वारा दिनांक 27 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक पांच दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस नाट्य समारोह में देहरादून की विभिन्न नाट्य संस्थाएं अपना नाटक मंचित करेंगी।

दून विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि इस विश्व रंगमंच दिवस पर नाट्य समारोह का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में और देहरादून शहर में एक ऐसा वातावरण पैदा करना है जिससे यहां की कला और साहित्य को और अधिक बढ़ावा मिल सके तथा युवा पीढ़ी को बुरे व्यसनों से दूर करने के लिए यह नाट्य समारोह एक संजीवनी का कार्य करेगा।

इस अवसर पर रंगमंच के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एचसी पुरोहित ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होता है और वह अधिक संवेदनशील बनते हैं. इस नाटक समारोह के लिए कुलसचिव डॉ एम० एस० मंद्रवाल, प्रो. एच0 सी 0 पुरोहित प्रो. हर्ष डोभाल, कुलसचिव श्री नरेंद्र लाल, डॉ. चेतना पोखरियाल, डॉ राजेश कुमार, डॉ. नरेंद्र रावल, डॉ सुनीत नैथानी, डॉ अदिति बिष्ट, डॉ गजाला खान आदि शिक्षकों ने शुभकामनाएं भेजी हैं।

इस नाट्य समारोह में आधा दर्जन नाटक मंचित किए जाएंगे। 27 मार्च को एलमुनाई ऑफ दून यूनिवर्सीटी द्वारा जानेमन और खेल तमाशा दिल्ली द्वारा कथा कीर्तन का मंचन होगा।

28 मार्च को शिक्षा और रंगमंच एक अंतर्संबंध विषय पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। 29 मार्च को मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास गोदान का मंचन मंजुल मयंक मिश्र के निर्देशक में किया जाएगा। 30 मार्च को मानव कौल लिखित पार्क नाटक का प्रदर्शन ज्योतिष घिड़ियाल के निर्देशक में खेला जाएगा। नाट्य समारोह के अंतिम दिन 31 मार्च को पहला नाटक यूरीपिडीज़ लिखित और देव राज अंकुर द्वारा अनुवादित डॉ अजीत पंवार के निर्देशन में मंचित किया जाएगा। दूसरा नाटक ललित मोहन थपल्याल लिखित खाडू लापता का मंचन डॉ राकेश भट्ट के निर्देशक में किया जाएगा।

इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एम० एस० मंद्रवाल ने कहा कि इस तरह के नाट्य समारोह शिक्षा संस्थानों के अतिरिक्त समाज में सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और इस समाज को अधिक संवेदनशीलता और मनुष्यता प्रदान करते हैं. इस अवसर पर कला मंच नाट्य संस्था के सचिव टी० के० अग्रवाल ने कहा कि हम दून विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय और समस्त शिक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिसके सहयोग से यह नाट्य समारोह आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर रंगमंच विभाग दून विश्वविद्यालय, डॉ अजीत पंवार, डॉ राकेश भट्ट कला मंच के अध्यक्षा डॉ जागृति डोभाल, डॉ झरना बैनर्जी, कोषाध्यक्ष राजीव जैन, मनोरमा नेगी, महेंद्र वर्मा, नरेंद्र, सोनिया वालिया, संजय , जगदीश बावला आदि सदस्य उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *