डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

छात्रों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है डीएसबी स्कूलः मुख्यमंत्री
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। डीएसबी इंटरनेशन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में कार्यक्रमों की धूम रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही छात्र/छात्राओं ने नमामि गंगे के माध्यम से गंगा समेत तमाम जल राशियों के संरक्षण का संदेश दिया।
गुरूवार देर रात तक चले डीएसबी इंटरनेशन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने तथा अथक परिश्रम के साथ जीवन में सफलता हासिल करने को कहा। विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर अपनी कामयाबी से शिक्षकों, परिजनों के साथ प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने का प्रयास करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति व हमारे साधु-संत “सर्वे भवन्तु सुखिनः“ के सिद्धांत की प्रेरणा देते हैं। संत केवल कार्य से ही नहीं, अपितु अपने आचरण से भी समाज को शिक्षा और दृष्टि प्रदान करते हैं। संतों का जीवन परोपकार के लिए होता है। समाज को सही राह दिखाना ही संतों ने अपना धर्म माना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी द्वारा 2007 में स्थापित यह स्कूल आज शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम प्राप्त कर रहा है। उन्होंने ब्रहमलीन देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी के जीवन को लोक कल्याण के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि स्नेह, आत्मीयता व परोपकार उनकी जीवनशैली थी।
कहा कि श्री जयराम जी से लेकर देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी जी का पूरा जीवन लोक कल्याण और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी अपने गुरूओं के संकल्पों को पूर्ण करने के लिए समर्पित भाव से सेवा कार्य में लगे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शहीदों के परिजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर स्कूल की ओर से चेयमरैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद स्कूल के छात्रों के लिए समय निकालने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मेयर अनीता मंमगाई, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद, टी.के शर्मा, प्रिंसिपल डीएसबी शिव सहगल आदि मौजूद थे।