डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के खेलकूद प्रतियोगिता में जाह्नवी सदन ओवर ऑल चैंपियन

डीएसबी इंटरनेशनल  पब्लिक स्कूल के खेलकूद प्रतियोगिता में जाह्नवी सदन ओवर ऑल चैंपियन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता योग और कराटे प्रदर्शन के साथ संपन्न हो गया। खेलकूद प्रतियोगिता में जाह्नवी सदन ओवर ऑल चैंपियन रहा।

रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ चक्का फेंक प्रतियोगिता के साथ हुआ। इसमें भागीरथी सदन के गौरव रावत प्रथम, मंदाकिनी सदन के अर्जुनवीर मल्होत्रा द्वितीय एवं अलकनंदा सदन के सूजल रावत तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में जाह्नवी सदन की आकांक्षा वर्मा प्रथम, मंदाकिनी सदन की कशिश बेलवाल द्वितीय एवं जाह्नवी सदन की ही अनुष्का चौहान तृतीय स्थान पर रही।
800 मीटर दौड़ कक्षा 8 से 9 बालक वर्ग में मंदाकिनी सदन के प्रांजल सिन्हा प्रथम, भागीरथी सदन के लक्ष्य द्वितीय एवं मंदाकिनी सदन के रमनचंद तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में जाह्नवी सदन की वाणी वासन प्रथम, अलकनंदा सदन की तेजस्विनी द्वितीय एवं भागीरथी सदन की रिद्धि पंत तृतीय स्थान पर रही।

कक्षा 10 से 12 बालक वर्ग में जाह्नवी सदन के अरुण कुमार प्रथम, मंदाकिनी सदन के हिमांशु पोखरियाल द्वितीय एवं भागीरथी सदन के हिमेश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में जाह्नवी सदन की अदिति शर्मा प्रथम, जाह्नवी सदन की ही स्नेहा भट्ट द्वितीय एवं भागीरथी सदन की शानू तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ कक्षा 4 से 5 बालक वर्ग में जाह्नवी सदन के अतीक्ष डिमरी प्रथम, जाह्नवी सदन के ही अंशुमन डंगवाल द्वितीय एवं जाह्नवी सदन के ही दिवित कुकरेती तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में जाह्नवी सदन की शानवी चमोली प्रथम, मंदाकिनी सदन की सोनाक्षी रतूड़ी द्वितीय एवं अलकनंदा सदन की आन्या उनियाल तृतीय स्थान पर रही।

कक्षा 6 से 7 बालक वर्ग में भागीरथी सदन के अंशुमन थपलियाल प्रथम, भागीरथी सदन के ही उत्सव नौटियाल द्वितीय एवं मंदाकिनी सदन के श्रीश भंडारी तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में भागीरथी सदन की दीक्षिता कंडवाल प्रथम, अलकनंदा सदन की इशिका तरियाल द्वितीय एवं मंदाकिनी सदन की अलीशा राणा तृतीय स्थान पर रही।

कक्षा 8 से 9 बालक वर्ग में जाह्नवी सदन के रितेश कलूड़ा प्रथम, भागीरथी सदन के आर्यन त्यागी द्वितीय तथा भागीरथी सदन के ही लक्ष्य तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मंदाकिनी सदन की रिद्धि कोठियाल प्रथम, भागीरथी सदन की रिद्धि पंत द्वितीय तथा भागीरथी सदन की शिवांशिका एवं जाह्नवी सदन की वाणी वासन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 10 से 12 बालक वर्ग में जाह्नवी सदन के शंभू वर्मा ने प्रथम, जाह्नवी सदन के ही अरुण पवार ने द्वितीय एवं भागीरथी सदन के विस्मय प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में जाह्नवी सदन की शिक्षा रावत प्रथम, जाह्नवी सदन की ही नव्या द्वितीय एवं मंदाकिनी सदन की महक ध्यानी तृतीय स्थान पर रही।
400 मीटर दौड़ कक्षा 10 से 12 बालिका वर्ग में जाह्नवी सदन की अदिति शर्मा ने प्रथम, मंदाकिनी सदन की महक ध्यानी ने द्वितीय एवं स्नेहा भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्लैग ड्रिल का मनमोहक प्रदर्शन किया गया जिनकी प्रस्तुति बड़ी ही प्रशंसनीय रही। कक्षा 9 के छात्र छात्राओं द्वारा कलर्स ऑफ हार्मनी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें विभिन्न रंगों का महत्व बताया गया उनकी यह प्रस्तुति बड़ी ही मनमोहक एवं प्रशंसनीय रही।

कक्षा 10 से 12 के छात्र छात्राओं द्वारा योग की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसमें उन्होंने सूर्य नमस्कार के 12 के 12 आसन, ताड़ासन, चक्रासन, मयूरासन, धनुरासन आदि विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर छात्र-छात्राओं ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

इसके पश्चात 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ कक्षा 4 से 5 वर्ग में जाह्नवी सदन प्रथम, अलकनंदा सदन द्वितीय तथा भागीरथी सदन तृतीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में मंदाकिनी सदन प्रथम, अलकनंदा सदन द्वितीय तथा भागीरथी सदन तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा 6 से 7 बालक वर्ग में भागीरथी सदन प्रथम, जाह्नवी सदन द्वितीय तथा मंदाकिनी सदन तृतीय स्थान पर रहा।

बालिका वर्ग में मंदाकिनी सदन प्रथम, अलकनंदा द्वितीय तथा भागीरथी सदन तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा 8 से 9 बालक वर्ग में भागीरथी सदन प्रथम, अलकनंदा सदन द्वितीय तथा जाह्नवी सदन तृतीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में भागीरथी सदन प्रथम, मंदाकिनी सदन द्वितीय तथा अलकनंदा सदन तृतीय स्थान पर रहा। 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ कक्षा 10 से 12 बालिका वर्ग में जाह्नवी सदन प्रथम, मंदाकिनी सदन द्वितीय तथा अलकनंदा सदन तृतीय स्थान पर रहा। बा लक वर्ग में जाहनवी सदन प्रथम स्थान पर, भागीरथी सदन द्वितीय स्थान पर तथा मंदाकिनी सदन तृतीय स्थान पर रहा।

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने कराटे का शानदार प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने जलते हुए आग के गोले को पार कर अपनी कला का प्रदर्शन भी किया जिस पर उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट द्वारा छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
502 अंकों के साथ जाह्नवी सदन ओवरऑल चैंपियन रहा, वहीं 408 अंकों के साथ भागीरथी सदन द्वितीय स्थान पर तथा 341अंकों के साथ मंदाकिनी सदन तृतीय स्थान पर रहा। इसके पश्चात अध्यापकों की 100 मीटर की दौड़ हुई जिनका सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े जोश और उमंग के साथ उत्साह बढ़ाया।

कक्षा 6 से 7 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में अंशुमन थपलियाल और इशिका तरियाल रही, कक्षा 8 से 9 वर्ग में रितेश और वाणी वासन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे तथा कक्षा 10 से 12 वर्ग में शंभू कुमार वर्मा और अनुष्का चौहान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। चैंपियन एथलीट शंभू कुमार वर्मा और अनुष्का चौहान रहे।

इसके पश्चात मार्च पास्ट, मास पीटी तथा योग के परिणाम घोषित किए गए जिसमें मार्च पास्ट में मंदाकिनी सदन प्रथम, भागीरथी सदन द्वितीय तथा अलकनंदा सदन तृतीय स्थान पर रहा। मास पीटी में भागीरथी सदन प्रथम, अलकनंदा सदन द्वितीय तथा जाह्नवी सदन तृतीय स्थान पर रहा, वहीं योग में मंदाकिनी सदन प्रथम, अलकनंदा सदन द्वितीय तथा भागीरथी सदन तृतीय स्थान पर रहा।

अंत में प्रधानाचार्य शिव सहगल ने संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए खेल विभाग के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया। विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ने सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

डीएसबी की द्वितीय शाखा में नन्हें छात्र/छात्राओं की भी खेलकूद प्रतियोगिता
डीएसबी स्कूल के द्वितीय शाखा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का ऋषिकेश की महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। उन्होंने नन्हें खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की और शुभकमनाएं दी।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों में गंगाराम आडवाणी, नवीन शर्मा, प्रदीप शर्मा, त्रिवेदी, सत्येंद्र जी एवं शहर के अन्य गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे, प्रतियोगिता का प्रारंभ प्री प्राइमरी कक्षा नर्सरी द्वारा एक्शन सॉन्ग के साथ किया गया, इसके उपरांत खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *