श्री बदरीनाथ धाम में बगैर पानी के हो रहा तीर्थ यात्रियों का स्वागत
मास्टर प्लान के लिए हो रहे कार्य की भेंट चढ़ी पेयजल लाइन
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम में पानी की किल्लत। चौंकिए नहीं, ये सच है और किल्लत व्यवस्थागत है। यात्रियों को धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होटल में पानी मुश्किल से मिल रहा है। सिस्टम है कि इस पर गौर करने को तैयार नहीं है।
दरअसल, सरकार को मास्टर प्लान का काम चारधाम यात्रा शुरू होते ही करने की याद आई। दुनिया जहां को विकास दिखाने के लिए जेसीबी धाम में उतार दी गई। तोड़ा ताड़ी- फोड़ा-फाड़ी शुरू की गई। परिणाम पेयजल लाइन जगह-जगह टूट गई। परिणाम पानी की किल्लत हो गई।
जल संस्थान के लाख के प्रयासों के बावजूद पेयजल आपूर्ति प्रॉपर नहीं हो पा रही है। एक जगह की आपूर्ति प्रॉपर होते ही दूसरे जगह लाइन टूट जाती है। परिणाम धाम में पेयजल किल्लत लागातार बढ़ रहा है। शासन तक भी स्थानीय लोग बात पहुंचा चुके हैं।
ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार में चारधाम यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद का दावा करने वाली सरकार आदिधाम श्री बदरीनाथ में पेयजल किल्लत का संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। सरकार मास्टर प्लान को लेकर जल्दी में है। व्यवस्थाएं इस जल्दी की भेंट चढ़ रही हैं।