प्रख्यात सर्जन डा. सुभाष कुकरेती का निधन

अहमदाबाद। प्रख्यात सर्जन एवं बीजे मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रमुख रहे डा. सुभाष कुकरेती (85) का निधन हो गया। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
मूल रूप से देवप्रयाग निवासी डा. सुभाष कुकरेती ने पश्चिम के प्रदेश गुजरात की राजधानी अहमदाबाद को अपनी कर्मभूमि बनाया। वो लंबे समय तक बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद में सर्जरी विभाग के प्रमुख रहे। शनिवार तड़के उन्होंने अहमदाबाद के राजस्थान हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
डा. कुकरेती के निधन चिकित्सा क्षेत्र की बड़ी क्षति है। सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद वो जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह देते रहे। करीब सप्ताह भर पूर्व तबियत नासाज होने तक उन्होंने अपना चिकित्सकीय धर्म निभाया।
डा. कुकरेती अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके दो बेटे अमेरिका में इंजीनियर और बेटी डा. मुदिता पालीवाल और दामाद डा. राजीव पालीवाल करमसद मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं।