डा. रेनू गौतम को बेस्ट आइडल वीमेन टीचर अवार्ड

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डा. रेनू गौतम को बेस्ट आइडल वीमेट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अविष्कार फाउंडेशन, सोलापुर ने डा. रेनू गौतम को बेस्ट आइडल वीमेन टीचर अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ रेनू गौतम राजकीय महाविद्यालय देहरादून में गृह विज्ञान की प्रभारी /विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं ।डॉ0 गौतम ने पूर्व में हे0 नं0 ग0विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में भी कार्य किया।
डा. रेनू गौतम द्वारा गृह विज्ञान में कई राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रों का प्रकाशन और दो शोध पुस्तकों का लेखन भी किया गया है। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नागवाल समेत साथी प्राध्यापकों ने डा. रेनू की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रो. नगवाल ने कहा कि कॉलेज में शोध के वातावरण को प्रभावी रूप से बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को लगातार लेखन के लिए प्रेरित होने के लिए कहा। डॉ. डीएस मेहरा ने शिक्षकों को शोध प्रोजेक्ट तथा शोध पत्रों के लेखन के लिए कार्य करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।