गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर की डा. रचना टम्टा को उत्तराखंड की बेटी पुरस्कार

गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर की समाजशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रचना टम्टा को उत्तराखंड की बेटी पुरस्कार 2022 से नवाजा गया। डा. रचना की इस उपलब्धि पर कॉलेज में खुशी का माहौल है।
शैल संस्था स्टडी ग्रुप के बैनर तले देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में डा. रचना टम्टा को उक्त पुरस्कार बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक अध्ययन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए उत्तराखंड की बेटी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। उन्हें पदमश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल के हाथों पुरस्कार दिया गया।
डॉ रचना को यह पुरस्कार मिलने पर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में खुशी का माहौल है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आरके गुप्ता, डॉ अनिल सैनी, डॉ बीसी शाह, डॉ एसके लाल, डॉ ऋतु चौधरी, डॉ बीपी पुरोहित, डॉ बीपी देवली आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी।