रेजीडेंस वेलफेयर जीटीएम फॉरेस्ट हिल्स सोसासटी की डा. मीरा रतूड़ी अध्यक्ष चुनी गई
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। रेजीडेंस वेलफेयर जीटीएम फॉरेस्ट हिल्स सोसाइटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें डा. मीरा रतूड़ी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
रविवार कोई हुई रेजीडेंसी वेलफेयर जीटीएम फॉरेस्ट हिल्स सोसाइटी की आम बैठक में सोसाइटी के विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। इसमें रखरखाव से संबंधित मुददा प्रमुख रूप से शामिल था।
इस मौके पर रेजीडेंस वेलफेयर जीटीएम फॉरेस्ट हिल्स सोसाइटी की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु प्रक्रिया शुरू की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी अनंतपाल सिंह पुंडीर, सहायक चुनाव अधिकारी धनंजय रतूड़ी की देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ।
इसमें डा. मीरा रतूड़ी को अध्यक्ष, एमआर लोचम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीकांत शर्मा और श्रीधर बिष्ट को उपाध्यक्ष, डा. अजय चौरसिया को सचिव, रूपेश रावत को संयुक्त सचिव, संगीता रावत को कोषाध्यक्ष, श्रीमती सुमन सजवाण को सहकोषाध्यक्ष चुना गया।
विपिन पैन्यूली, हरीश जोशी, दुर्गेश सती, नरेंद्र उपाध्याय, श्रीमती आशा नेगी, अंकुर अग्रवाल और अजय बिष्ट को कार्यकारिणी में बतौर सदस्य शामिल किया गया। बैठक एवं चुनाव प्रक्रिया का संचालन निवर्तमान सचिव अरविंद सिंह सजवाण ने किया।