डा. मधु थपलियाल ने दिए छात्र/छात्राओं को एग्जाम के टिप्स
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर की जंतु विज्ञान विभाग की प्रमुख डा. मधु थपलियाल ने छात्र/छात्राओं को एग्जाम में बेहतर करने के गुर सीखाए। उन्होंने निःशुल्क मुहैया कराए गए टैबलेट का अच्छा उपयोग करने के बारे में भी बताया।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इस बीच, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर की जंतु विज्ञान विभाग की प्रमुख डा. मधु थपलियाल जंतु विज्ञान के छात्र/छात्राओं के संपर्क में रहकर उनका मार्गदर्शन करती रही।
उन्होंने छात्र/छात्राओं को परीक्षा में बेहतर करने के टिप्स दिए। बताया कि कैसे अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा निःशुल्क मुहैया कराए गए टैबलेट के बेहतर उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी छात्र/छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।