डा. लक्ष्मी रावत को हिमाद्री यंग साइंटिस्ट अवार्ड

डा. लक्ष्मी रावत को हिमाद्री यंग साइंटिस्ट अवार्ड
Spread the love

उत्तराखंड में बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए किया गया सम्मानित

तीर्थ चेतना न्यूज

रानीचौरी। उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार की डॉ0 लक्ष्मी रावत को हिमाद्रि यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन्हें उत्तराखंड में बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए दिया गया।

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखंड और भारतीय औद्यानिकी अनुसन्धान एवं विकास समिति (आई एस एच आर डी) द्वारा आयोजित तीन दिवस प्रोग्रेसिव हॉर्टिकल्चर कॉन्क्लेव 2023 के रविवार को आयोजित समापन सत्र में देश एवं प्रदेश में बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कुछ चयनित वैज्ञानिकों एवं प्रगतिशील काश्तकारों को सम्मानित किया गया।

इसमें वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी की डॉ लक्ष्मी रावत को हिमाद्रि यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ लक्ष्मी रावत को यह सम्मान उन्हें उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बागवानी के क्षेत्र में किये गए उत्कृश्ट शोध कार्यों के लिए दिया गया है।

डॉ लक्ष्मी रावत द्वारा अनेकानेक परियोजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के किसानो की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में अनेक सराहनीय कार्य किये गए हैं ।

 उनके द्वारा तीस से अधिक परियोजनाओं को सफलतापूर्वक चलाया जा चूका है एवं वर्तमान में भी डॉ रावत द्वारा कई परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कृषकों को लाभान्वित किये जाने का कार्य किये जा रहा है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *