डा. कैलाश उनियाल उत्तराखंड राज्य पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. कैलाश उनियाल को उत्तराखंड राज्य पशुचिकित्सा परिषद का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
भारतीय पशुचिकित्सा परिषद अधिनियम 1984 की धारा 32 के आलोक में उत्तराखंड राज्य पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव किया गया। इसमें डा. कैलाश उनियाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
इस आशय के लिए आयोजित बैठक में पशुपालन विभाग के निदेशक डा. नीरज सिंघल, पशुचिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. एस.पी. सिंह, रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद, डॉ. रमेश सिंह नितवाल उत्तराखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. नारायण सिंह नेगी, उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद के सदस्य डॉ. नमित बिजल्वाण, डॉ. मनोज राणा, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. अभिषेक नौटियाल,डॉ. गणेश मैंदोलिया मौजूद रहे।
उत्तराखंड राज्य पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष पद डा. कैलाश उनियाल के सर्वसम्मति से हुए निर्वाचन पर राज्य केपशुचिकित्सकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनसे बेहतर करने की उम्मीदें हैं। डा. उनियाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।