डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल बनें संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक
देहरादून। स्कूली शिक्षा में संस्कृत प्रवक्ता के पद पर तैनात डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल को संस्कृत शिक्षा का सहायक निदेशक बनाया गया है। उन्हें देहरादून जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल जीआईसी आईडीपीएल में संस्कृत प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। गत वर्ष उनको स्कूली शिक्षा से संस्कृत संस्कृत शिक्षा में सहायक निदेशक बनाने की प्रक्रिया चल रही थी।
गत दिनों शासन के विभिन्न विभागों की एनओसी के बाद आखिरकार उन्हें संस्कृत शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक के पद पर तैनात मिल गई। उन्हें देहरादून जिले की जिम्मेदारी दी गई है।