टिहरी के डीएम स्वास्थ्य के मोर्चे पर, हॉस्पिटल में किए 100 अल्ट्रासाउंड

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। टिहरी के जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार अपने शैक्षिक अनुभव का उपयोग लोगों की मदद करने में कर रहे हैं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठकर स्वयं 100 लोगों के अल्ट्रासाउंड किए।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एमबीबीएस डाक्टर भी हैं। डॉक्टरी में रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर उन्होंने काम भी किया है। इसी डॉक्टरी के ज्ञान और अनुभव का उपयोग वो जिलाधिकारी की कुर्सी पर होने के बावजूद कर रहे हैं। टिहरी जिले के लोगों को इसका खूब लाभ मिल रहा है।
जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर का स्थलीय निरीक्षण किय। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के साथ ही मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी डा. गहरवार द्वारा इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र में 100 प्रेग्नेंसी अल्ट्रासाउंड किए, गए।
इससे पूर्व भी जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में लगभग 450 अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं, जिनमें दिनांक 27 नंबर, 2022 को 82, दिनांक 04 दिसंबर, 2022 को 80, दिनांक 22 जनवरी, 2023 को 87, दिनांक 12 मार्च, 2023 को 49, दिनांक 02 अप्रैल, 2023 को 43 तथा दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को 109 अल्ट्रासाउंड शामिल हैं।
इस दौरान सीएमओ डॉ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।