जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जीआईसी सेलाकुई की दीक्षा प्रथम

जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जीआईसी सेलाकुई की दीक्षा प्रथम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर कालेज, सेलाकुई की दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले में अव्वल रहे छात्र राज्य स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गुरूवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां देहरादून में ’सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं’ विषय पर आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी सीईओ डा. मुकुल कुमार सती,डीईओ (माध्यमिक) एस०एस बिष्ट, बीईओ श्रीमती हेमलता गौड उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती नर्वदा राणा जी एवं जनपद समन्वयक सुधीर कांति द्वारा अतिथियों और निर्णय सुनील जोशी, देवेंद्र खत्री, नरेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती ़ऋचा जुयाल का का बैच अलंकार एवं स्मृति स्वरूप पौधे भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सीईओ डा. सती ने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को नए नए अविष्कार के विषय में जानकारी होनी चाहिए।

संचालन श्रीमती भावना नैथानी। ने किया। विज्ञान संगोष्ठी में जनपद के सभी विकासखंडों के 2-2 प्रतिभागियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं विकासखंड समन्वय के मार्गदर्शन में प्रतिभाग कर अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल सदस्य ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के विचारों को सुना एवं निर्धारित मानदंडों पर मूल्यांकन करते हुए अपना निर्णय दिया।

इसमें जीआईसी, सेलाकुई की दीक्षा ने प्रथम, जीजीआईसी, कारगी की जिकरा ने द्वितीय और जीआईसी कालसी की नीतू चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जनपद समन्वयक श्री सुधीर कांति, संयोजिका श्रीमती नर्वदा राणा ने सभी प्रतिभागियों, मार्गदर्शक शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं विकासखंड समन्वयको को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए, कार्यक्रम में जनपद समिति के सदस्यों संजय मौर्य, आशीष डबराल, दलजीत सिंह, पवन शर्मा, महावीर प्रसाद सेमवाल ,डॉक्टर नरेश कुमार जी सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां देहरादून का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *