जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जीआईसी नागराजाधार चिलेड़ी के सचिन पुंडीर प्रथम
नरेंद्रनगर। टिहरी जिले की विज्ञान संगोष्ठी में कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज, नागराजाधार चिलेड़ी के छात्र सचिन पुंडीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सचिव अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।
मंगलवार को नरेंद्रनगर में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में सभी ब्लॉकों में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों ने शिरकत की। सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इसमें कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज नागराजधार चीलेडी के सचिन पुंडीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल की मार्गदर्शक शिक्षिकी मीना डोभाल के निर्देशन में सचिन अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टिहरी जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।
इससे पूर्व जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी एलएम चमोला ने ने जिला विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ किया।