विवादित खसरे में मंत्री के बेटे के नाम अंकित संपत्ति नामांतरण खारिज हो

विवादित खसरे में मंत्री के बेटे के नाम अंकित संपत्ति नामांतरण खारिज हो
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और नगर निगम के पार्षदों ने विवादित खसरे में राज्य के एक कैबिनेट मंत्री के बेटे की सम्पत्ति अंकित होने की जाँच कर नामांतरण ख़ारिज किया जाये या वहां रह रहे अन्य लोगों की सम्पत्तियों को भी नगर निगम में दर्ज किये जाने को लेकर मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में तमाम सवाल उठाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कई वर्षों से ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के विवादित ख़तरे 279/1 में भूमि या भवन को नगर निगम नाम अंकित करवाने की प्रक्रिया बंद है। क्योंकि उक्त पूरे खसरा विवादित होने के कारण रोक लगी है, परन्तु आपके कार्यालय व्दारा वर्ष 2019 में इसी खसरे में मौजूद सम्पत्ति 184 वर्ग मीटर को श्री पीयूष अग्रवाल के नाम अंकित किया गया है।

सवाल किया गया है कि क्या कारण है कि वर्षों वहाँ रह रहे लोगों की सम्पत्तियों को कई बार नगर निगम में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं अंकित की जाती और वहीं दूसरी ओर एक प्रभावशाली व्यक्ति के पुत्र के नाम को आनन फ़ानन में नाम अंकित किया जाता है । अन्य लोगों के साथ नगर निगम का भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जो सही नहीं ।

रमोला ने कहा कि वहाँ रह रहे अन्य लोगों की सम्पत्तियों को भी नगर निगम में दर्ज करवाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद अजीत सिंह, पार्षद शकुन्तला शर्मा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार मौजूद थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *