डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने किया स्कूलों का अकादमिक अनुश्रवण

डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने किया स्कूलों का अकादमिक अनुश्रवण
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

जोशीमठ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गौचर के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने जोशीमठ ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का अकादमिक अनुश्रवण किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र/छात्राओं को जीवन में बेहतर करने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

म्ंागलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत के नेतृत्व में जोशीमठ विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों का अकादमिक अनुश्रवण किया गया। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेणी , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाक ,पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ, पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ शामिल थे।

डायट द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों कौशलम, आनन्दम, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, मिशन कोशिश की गतिविधियों का टीम द्वारा अनुश्रवण किया गया।

विद्यालयों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु डायट द्वारा तैयार की गई कक्षा 5 के छात्रों के लिए पुस्तिकाओं का भी वितरण किया गया, साथ ही कक्षा 6 के लिए आनंदिनी पाठ्यपुस्तक का भी विद्यालयों में वितरण किया गया।

डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा विभिन्न विद्यालयों में छात्रों को नशा मुक्ति और समाज के निर्माण के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। अनुश्रवण टीम में रविंद्र सिंह बर्त्वाल, सुबोध डिमरी एवं मनोज धपवाल शामिल थे।

सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य सारस्वत ने कहा कि नशा समाज का दुश्मन है , यह उसे लेने वाले के शरीर का ही नहीं उसके परिवार का भी नाश करता है , नशा करने वाला व्यक्ति समाज को दूषित करता है और वह समाज में हीन दृष्टि से देखा जाता है , उसके परिवारजनों को भी समाज में सम्मान प्राप्त नहीं होता है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *