व्यसन मुक्त समाज के निर्माण को आगे आएं युवा: सारस्वत
डायट गौचर का स्कूलों का अकादमिक अनुश्रवण का क्रम जारी
तीर्थ चेतना न्यूज
देवाल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गौचर के प्राचार्य के नेतृत्व में स्कूलों का अकादमिक अनुश्रवण का क्रम जारी है। प्राचार्य आकाश सारस्वत के नेतृत्व में डायट की टीम ने देवाल ब्लॉक के स्कूलों का अकादमिक अनुश्रवण किया।
शुक्रवार को डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत के नेतृत्व में देवाल विकासखंड के शीतकालीन अवकाश वाले दूरस्थ विद्यालयों का अकादमिक अनुश्रवण किया गया।
इस दौरान स्कूलों में बेहतर माहौल बनाने पर जोर दिया गया। प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। राजकीय इंटर कॉलेज घेस में प्राचार्य आकाश सारस्वत प्रार्थना सभा में छात्र/छात्राओं से रूबरू हुए।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के व्यसनमुक्त समाज के निर्माण के लिए आगे आना होगा उन्हें एक सशक्त समाज के निर्माण के लिए महिलाओं का सम्मान करना होगा ,सभी के विकास के लिए कार्य करना होगा, दरिद्र नारायण की सेवा करनी होगी , शिक्षा के प्रचार प्रसार पर बल देना होगा और युवाओं को अपनी शक्ति का सकारात्मक प्रयोग करना होगा ।
प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा सभी विद्यालयों में बहुभाषी प्रार्थना सभा, दीवार पत्रिका के निर्माण ,बाल सभा ,बाल शोध मेला, पुस्तकालय सशक्तिकरण ,किचन गार्डन के निर्माण और सामूहिक जन्मोत्सव के कार्यक्रम विद्यालयों में अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए।
अनुश्रवण टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज घेस, राजकीय प्राथमिक विद्यालय घेस, आंगनबाड़ी केंद्र घेस, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिमनी और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हिमनी का अकादमिक अनुश्रवण किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की अनुश्रवण टीम में लखपत सिंह बर्त्वाल, डॉ. कमलेश मिश्रा और मनोज धपवाल शामिल थे।