चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व हों राज्य में लोकसभा चुनाव: सुधीर राय

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने निर्वाचन आयोग से राज्य की पांच लोकसभा सीट पर चुनाव चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व कराने की मांग की है।
सुधीर राय ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे ज्ञापन में उक्त मांग की है। ज्ञापन में राय ने कहा है कि पर्यटन/तीर्थाटन राज्य की लाइफ लाइन है। विषम भौगोलिक और धार्मिक वजह से यहां तीर्थाटन मई-जून में ही अधिक होता है।
निर्वाचन की वजह से चारधाम यात्रा प्रभावित न हो इसके लिए जरूरी है कि राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर चुनाव चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व कराया। ताकि यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए परिवहन से लेकर अन्य सुविधाएं बेहतर तरीके से मैनेज हो सकें। साथ ही यात्रा पर आधारित रोजगार भी प्रभातिव न हो।