14 बीघा में तृतीय भव्य रामलीला मंचन तीन अक्तूबर से
मॉं गंगा रामलीला समिति
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। 14 बीघा में मॉं गंगा रामलीला समिति के बैनर तले तृतीय भव्य रामलीला का मंचन तीन अक्तूबर से होगा। आयोजकों के स्तर पर इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मॉं गंगा रामलीला समिति के बैनर तले 14 बीघा नए मोटर पुल पर आयोजित होने वाली रामलीला का लोगों का इंतजार रहता है। इस वर्ष रामलीला का आयोजन तीन अक्तूबर से होने जा रहा है। रामीलीला मंचन गत वर्ष से और बेहतर बनाने के लिए आयोजन समिति ने खास इंतजाम किए हैं।
तीन अक्तूबर से होने वाले आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों को इसका लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति के संदीप परमार ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन खासा आकर्षक होगा। उत्तराखंड के प्रसिद्ध रामलीला कलाकार और संगीतकार प्रतिभाग करने जा रहे हैं।
मनमोहन झांकियां आयोजन पर चांद चांद लगाएंगी। स्थानीय कलाकारों का मंच मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर संदीप परमार, अनिल बडोनी, मनीष उनियाल, प्रदीप सकलानी, जितेंद्र उनियाल, गंगा रावत, अर्पित रावत, लक्ष्मण भंडारी, सौरव रणाकोटी, देवेंद्र दत्त जोशी, धर्म सिंह नेगी, गणेश कोठारी आदि रामलीला के आयोजन की तैयारियों को फाइनल टच दे रहे हैं।